Basti News – बस्ती में इंस्पायर योजना के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय नवाचार मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन शिक्षा निदेशक और अन्य अधिकारियों ने किया। निर्णायक टीम ने…
बस्ती। इंस्पायर योजना के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय नवाचार मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक आनंदकर पांडेय, डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल व बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने किया। भारत सरकार के नामित जूरी सदस्य अनंत गुप्ता एवं पिंटू व समेत छह अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की निर्णायक टीम ने भाग लिया। निर्णायकों ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों ने वैज्ञानिक विचारों एवं नवाचारों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों में छिपी प्रतिभा और नवाचार की सोच को दिशा देने के लिए इंस्पायर मानक योजना अत्यंत उपयोगी है।
यह सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि वैज्ञानिक भविष्य की नींव है। बीएसए ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी छात्र इस योजना से लाभान्वित हों और वैज्ञानिक सोच के साथ समाज को नवाचार दें। कार्यक्रम का संचालन जीआईसी के सहायक अध्यापक मांडवी ने किया। आयोजन जनपद स्तरीय जिला समन्वयकों की देखरेख में हुआ। स्कूली बच्चों ने मल्टी यूज एग्रीकल्चरल टूल, स्मार्ट जैकेट बार ब्लाइंड्स आदि पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।