---Advertisement---

Prime Minister Crop Insurance Scheme 6709 Farmers Receive Claims of 686 44 Lakhs for Kharif Season 2024 खरीफ सीजन 2024 में किसानों को मिला 686 लाख का क्लेम, Farrukhabad-kannauj Hindi News


Farrukhabad-kannauj News – फर्रुखाबाद में, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2024 में 6709 किसानों को 686.44 लाख का क्लेम मिला। पिछले साल 808 किसानों को 85.08 लाख का भुगतान किया गया था। कृषि विभाग ने बताया कि किसान…

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 25 July 2025 08:56 AM

फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ सीजन 2024 में 6709 किसानों कासे 686.44 लाख का क्लेम बीमा कंपनी की ओर से प्रदान किया गया। इससे पहले खरीफ वर्ष 2023 में 808 किसानों को 85.08 लाख प्रदान किया गया था। डिप्टी डायरेक्टर कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा, जनसेवा केंद्र, फसल बीमा पोर्टल, फसल बीमा कपनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से क्षति की स्थिति में क्षतिपूर्ति की प्राविधान है। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिनका क्रेडिट कार्ड नही बना है वह फसल का बीमा निर्धारित प्रीमियम जमा कर जन सुविधा केंद्र पर जाकर करा सकते हैँ।

खरीफ सत्र में फसल बीमा कराये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बीमा कराने के लिए किसान को बीमित राशि का 2 फीसदी ही प्रीमियम देय है।

© 2025 Digify Yojana | All rights reserved | Made With By WebpressHub.net